बैंक पढ़े लिखे बेरोजगारों को अधिक से अधिक कर्ज देकर बनाए मजबूत: सहायक कमिश्नर
– जिले के विभिन्न बैंकों ने कर्जा योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत दिया 9128.86 करोड़ रुपए का कर्ज
होशियारपुर, 26 मार्च:
(TTT)बैंक विभिन्न कर्जा योजनाओं के माध्यम से नौजवानों को मजबूत बनाने के लिए पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवानों को अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें ताकि वे सशक्त हो सकें। यह विचार सहायक कमिश्नर दिव्या.पी ने जिले के लीड बैंक की ओर से जिले के बैंकों के कामकाज का जायजा लेने संबंधी जिला सलाहकार कमेटी और जिला स्तरीय समीक्षा कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए रखे। सहायक कमिश्नर ने इस दौरान बैंकों को सी.डी रेशो बढ़ाने की जरुरत के संबंध में निर्देश देते हुए बैंको को इस दिशा में ध्यान देने के लिए कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग खास तौर पर पढ़े लिखे बेरोजगार नवयुवक तथा समाज के कमजोर वर्गों के लोग कर्जे प्राप्त करके आर्थिक धंधे शुरु कर जीवन स्तर को और ऊंचा उठा सकें।