
देखिये ये छाया चित्र किस विषम परिस्थितियों में हमारे जवान राहत कार्य कर रहे है, किस परिस्थिति में वो मजदूर कार्य कर रहे थे 🙏
चमोली के माणा गांव में BRO द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों के दौरान ग्लेशियर टूटने की खबर मिली।


इस दौरान चमोली में गलेशियर टूटने के बाद कई मजदूरों की दबने की सूचना मिली।रेस्क्यू का पहला फ़ोटो सामने आया। देखने से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि रेस्क्यू कितना कठिन और जटिल है।

माणा और माणा के बीच ग्लेशियर टूटने के बाद रेस्क्यू जारी है ।
