हिमाचल में मौसम खराब, बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी; भूस्खलन के चलते 41 सड़कें ब्लॉक
(TTT)हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व भूस्खलन से दुश्वारियां अभी कम नहीं हुई हैं। राज्य में कई सड़कें व बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप हैं और यातायात व बिजली आपूर्ति प्रभावित है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले दो दिन यानी 27 व 28 अगस्त को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पहली सितंबर तक राज्य में मौसम खराब बना रहेगा।