सामाजिक न्याय के ध्वजवाहक थे बाबा साहब अंबेडकर–मीनू सेठी

Date:

जिला अध्यक्ष शर्मा ने कहा–संविधान विरोधी कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का किया अपमान

होशियारपुर (14 अप्रैल) भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर भगत नगर स्थित उनकी प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण किया और मिठाई बांटी।

इस मौके प्रदेश भाजपा सचिव मीनू सिटी ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहब ने दलितों, महिलाओं, और अन्य कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और सामाजिक न्याय के लिए आवाज उठाई।आज उन्हीं की बदौलत हम सभी भारतीय अपने मौलिक अधिकारों का सही मायनों में अर्थ समझ पाए है।बाबा साहब संविधान निर्माता होने के साथ साथ समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने कहा था कि”हम सबसे पहले और अंत में भारतीय है।”उनके इस कथन से राष्ट्रीय एकता और नागरिक कर्त्तव्य की भावना को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई थी और कहा था कि समाज में एकता की कमी हमारे अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए खतरा बन सकती है।इस लिए राष्ट्रहित में सबको एकजुट होना आवश्यक है।

सेठी ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने उनको समर्पित पंच तीर्थ का सम्मान देकर ऐतिहासिक काम किया है।आज की युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियां बाबा साहब के इन पंच तीर्थ से सदैव प्रेरणा लेती रहेगी।

इस मौके जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किए गए बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान एवं दलितों और आदिवासियों के प्रति उसकी घटिया दर्जे की सोच को न तो भारत की जनता ही भूल सकती है, और न ही इतिहास कभी भुला पाएगा।

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राज में बाबा साहेब को एक बार नहीं, बल्कि दो बार नेहरू ने चुनाव में हरवाया।

जबकि उस समय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और जनसंघ, बाबा साहेब के साथ डटकर खड़े रहे। क्योंकि भाजपा इस बात को मानती है कि देश के लिए अपना जीवन खपाने वाले बाबा साहब का कद भारतीय राजनीति में बहुत बड़ा था लेकिन कांग्रेस को यह गवारा नहीं था,इसीलिए उन्होंने हर कदम पर बाबा साहब का तिरस्कार किया। संविधान संविधान हितैषी होने का दावा करने वाली कांग्रेस को अगर संविधान सच में इतना आदरणीय होता तो कभी भी कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर का अपमान नहीं करती। उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सारे प्रदेशों के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर आरक्षण खत्म करने की बात कही थी। कांग्रेस का असली चेहरा देश की जनता के सामने आ गया है इसलिए जनता को गुमराह करने के लिए संविधान की प्रतियां हाथों में पकड़ कर झूठे आरोप लगाकर दुष्प्रचार की राजनीति कर रही है। लेकिन मोदी सरकार का दृढ़ संकल्प है बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए वह हमेशा वचनबद्ध रहेगी।

इस मौके पर लाल चंद भट्टी, अमरजीत खोसला, जिंदू सैनी, बलवीर विरदी, सुधीर शर्मा, अश्वनी ओहरी, कुलवंत कौर, सुनीता, त्रिशला शर्मा, बिंदु सूद, ओंकार नाथ शर्मा, अनिल हांडा, विवेक शर्मा, भूषण कुमार शर्मा, अनिल जैन, नरेश कुमार, यशु जैन, अरुण जैन, वरुण पंडित, कुर्बान, पलविंदर नानी, मुकेश, ईशांत, अमन, सत्ता, अजय, अभिषेक कपूर, आनंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आज जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग

(TTT)आज जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जिला अध्यक्ष...

विरोधी दल के नेता पर एफ.आई.आर दर्ज करवाना उल्टा चोर कोतवाल को डाटने जैसा : तीक्ष्ण सूद

(TTT)होशिअरपुर (15 अप्रैल) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा...

ਡਾ. ਸੰਜੀਵ ਸੂਦ ਨੇ ਗੁਰੂ ਰਵਿਦਾਸ ਆਯੁਰਵੇਦ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਵਿਖੇ ਬਤੌਰ ਵਾਈਸ ਚਾਂਸਲਰ ਅਹੁਦਾ ਸੰਭਾਲਿਆ

(TTT)ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 15 ਅਪ੍ਰੈਲ: ਗੁਰੂ ਰਵਿਦਾਸ ਆਯੁਰਵੇਦ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਵਿਖੇ ਅੱਜ...