माहिल पुर में आयोजित समागम दौरान विशेष तौर पर शामिल हुए बाब गुरचरण सिंह जी पंडवा

Date:

माहिल पुर में आयोजित समागम दौरान विशेष तौर पर शामिल हुए बाब गुरचरण सिंह जी पंडवा
*हर प्राणी को चाहिए के बह अपने जीवन में सिमरन करे /गुरचरण सिंह जी पंडवा
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा(TTT)
महिलपुर /फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर कस्बा माहिलपुर में आयोजित एक सादे परंतु प्रभाव शाली समागम में संगतों को संबोधन करते हुए बाबा गुरचरण सिंह पंडवा ने कहा के हर प्राणी को अपने गृहस्थ जीवन भगवान का सिमरन करना चाहिए जिस से यहां उसके परिवार में सुख शांति समृद्धि आती है बही उसका भविष्य भी उज्वल होता है इस अवसर अवसर पर तहसीलदार विजय कुमार जी की ओर से बाबा गुरचरण सिंह पंडवा को सम्मानित किया इस अवसर पर उपस्थित नंबरदार गदोवाल और अन्य गणमान्य लोग थे

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਤਾਜ਼ਾ ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ – ਤਰਨਤਾਰਨ ‘ਚ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰੀ ਰਾਕੇਟ ਬੇਨਕਾਬ

ਤਾਜ਼ਾ ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ – ਤਰਨਤਾਰਨ 'ਚ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰੀ ਰਾਕੇਟ...

BREAKING NEWS

चण्डीगढ़ ब्रेकिंग- हर हालात से निपटने की तैयारी कर...