
होशियारपुर। डीएवी कालेज आफ एजुकेशन के बीएड के 200 छात्रों ने कालेज प्रिंसीपल डा. विधि भल्ला के दिशा-निर्देश पर डा. सर्बजीत और डा. नवनीता सूद की अगुवाई में जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला का दौरा किया और इस दौरान स्पेशल बच्चों को दी जा रही शिक्षा, शिक्षा देने के तरीके, खेल, स्पीच थैरेपी आदि की जानकारी ली और स्पेशल बच्चों के साथ समय बताया। इस मौके डा. सर्बजीत ने बताया कि इन छात्रों के पाठयक्रम में विशेष आवश्यक्ता वाले बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवशयक है। इस मौके बीएड के छात्रों ने स्पेशल बच्चों के लिए कुछ जरूरी सामान भी स्कूल कमेटी को सौंपा। इस मौके आशादीप वैलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी के मैंबर राम आसरा, कोर्स-कोआरडीनेटर बरिंदर कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा और वाइस प्रिंसीपल इंदू बाला भी मौजूद रहे।
