बीएड के छात्रों ने आशा किरन स्कूल का दौरा किया

Date:

होशियारपुर। श्री गुरू गोबिंद सिंह कालेज आफ एजूकेशन बेगपुर कमलोह मुकेरिया के 120 छात्रों ने जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला का दौरा किया, इस मौके कालेज की प्रबंधक कमेटी की तरफ से 21 हजार रुपए का चैक स्कूल की भलाई के लिए दिया गया और साथ ही स्पेशल बच्चों के लिए खाना और होस्टल के लिए राशन दिया गया। इस मौके आशादीप वैलफेयर सोसाइटी के प्रधान हरबंस सिंह ने बीएड के छात्रों और फैकेलटी मैंबरों का स्वागत किया, फैकेलटी मैंबरों में प्रो. पूजा मिनहास, अस्सिटैंट प्रोफैसर प्रिया, इंदरप्रीत कौर, विजय कुमार, जसप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे। आशादीप वैलफेयर सोसाइटी के सलाहकार परमजीत सिंह सचदेवा ने छात्रों को स्कूल के प्रति जानकारी दी, इस दौरान उन्होंने बीएड छात्रों को बताया कि किस तरह स्पेशल बच्चों को शिक्षा देकर जीवन में आगे बढने का मौका दिया जा रहा है। इस मौके प्रिंसीपल शैली शर्मा, राम आसरा, कोर्स कोआरडीनेटर वरिंदर कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਤਾਜ਼ਾ ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ – ਤਰਨਤਾਰਨ ‘ਚ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰੀ ਰਾਕੇਟ ਬੇਨਕਾਬ

ਤਾਜ਼ਾ ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ – ਤਰਨਤਾਰਨ 'ਚ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰੀ ਰਾਕੇਟ...