आयुष्मान आरोग्य केंद्र कैनाल कॉलोनी में 88 से अधिक लोगों को जागरूक किया

Date:

होशियारपुर, 28 फरवरी 2025 (TTT) नशा मुक्त पंजाब मिशन स्माइल 2.0 के अंतर्गत लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने तथा नशे से छुटकारा पाने के लिए जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज जिला नशा मुक्ती रिहैबिलिटेशन सोसायटी द्वारा शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र कनाल कालोनी में हेल्प डेस्क स्थापित कर 88 से अधिक लोगों को नशे से स्वास्थ्य व समाज को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। मेडिकल ऑफिसर डॉ. रोहित ब्रूटा के नेतृत्व में स्थापित की गई हेल्प डेस्क में डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. हरबंस कौर विशेष रूप से उपस्थित हुईं।

इस दौरान बोलते हुए डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. हरबंस कौर ने बताया कि यह अभियान जिला नशा मुक्ती रिहैबिलिटेशन सोसायटी होशियारपुर द्वारा 10 से 28 फरवरी 2025 तक जिले भर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर हेल्प डेस्क के माध्यम से काउंसलिंग और जागरूकता अभियान चलाया गया है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों में नशीली दवाओं की लत के कारणों और इसके उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने लोगों से इस अभियान में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘आइये हम सब मिलकर पंजाब के युवाओं को बचाने और पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाएं।’’

इस अवसर पर पुनर्वास केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डा. महिमा मिन्हास ने उपस्थित लोगों को संदेश दिया कि नशे की बुराई को मिटाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर हमला करना चाहिए। मेडिकल अधिकारी डॉ.रोहित ब्रूटा ने कहा कि इस तरह के प्रयास पंजाब के वारिसों, नौजवानों और युवाओं को बचाने के लिए एक अच्छी पहल सिवल। इस तरह हम पंजाब के नौजवानों को बचा सकते हैं।

इस अवसर पर निशा रानी जिला प्रबंधक ने कहा कि जिला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र होशियारपुर में नशे की लत का सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है तथा मरीजों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तथा उन्हें व्यावसायिक कौशल कार्यक्रम के तहत फूड क्राफ्ट, सैलून, कृषि व अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम करवाकर अपने पैरों पर खड़े होने के योग्य बनाया जाता है।

इस अवसर पर प्रशांत आदियन काउंसलर ने कहा कि माननीय डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के प्रयासों से वर्ष 2015 में शुरू किए गए जिला नशा पुनर्वास केंद्र में नशे से मुक्ति के लिए उचित प्रबंधों के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स करवाए जा रहे हैं, ताकि प्रभावित व्यक्ति नशे की लत छोड़कर अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके।

इस अवसर पर एएनएम परमजीत कौर व गुरविंदर कौर, क्लीनिकल असिस्टेंट दीपिका गिल आदिया, फार्मेसी अधिकारी दीपक कुमार आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਬਿਨਾ ਐਨ.ਓ.ਸੀ. ਤੋਂ ਹੋਵੇਗੀ ਰਜਿਸਟਰੀ, ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ 31 ਅਗਸਤ ਤੱਕ ਵਧਾਇਆ ਸਮਾਂ : ਆਸ਼ਿਕਾ ਜੈਨ

ਸਬੰਧਤ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਲਾਗੂ ਕਰਨ ਦੇ...

ਪੰਜਾਬ ’ਚ ਪਿਛਲੇ ਤਿੰਨ ਸਾਲਾਂ ਦੌਰਾਨ ਲਾਮਿਸਾਲ ਵਿਕਾਸ ਹੋਇਆ : ਜੈ ਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਰੌੜੀ

ਪਿੰਡ ਗੋਗੋ ਮਹਿਤਾਬਪੁਰ ਵਿਖੇ ਡਿਪਟੀ ਸਪੀਕਰ ਅਤੇ ਮਾਰਕੀਟ ਕਮੇਟੀ...

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की स्वर्ण जयंती पर “श्री अग्र-भागवत कथा” का भव्य आयोजन, 1-3 मार्च 2025 को होशियारपुर में

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा(TTT) अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जो अग्रवाल समाज...

गढ़शंकर में विधायक रोड़ी और नवनियुक्त चेयरमैन बलदीप सिंह का भव्य अभिनंदन समारोह

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा(TTT) पंजाब सरकार द्वारा बलदीप सिंह सैनी को...