News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

ईएसआई योजना पर लगाया गया जागरूकता सत्र

ईएसआई योजना पर लगाया गया जागरूकता सत्र

(TTT)होशियारपुर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चोहाल, में ईएसआई योजना पर जागरूकता सत्र 23 अगस्त 2024 को लगाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील कुमार यादव, उप निदेशक प्रभारी, उप क्षेत्रीय कार्यालय जालंधर ने शिरकत की। उन्होंने श्रमिकों को दिए जाने वाले ईएसआई लाभों के बारे में बताया जैसा की चिकित्सा हित लाभ, बीमारी हित लाभ, मातृत्व हित लाभ, विकलांगता हित लाभ, आश्रित जनहित लाभ और अन्य लाभ। साथ ही उन्होने यह जानकारी भी दी कि ESI पंजीकृत बीमत कर्मचारियों के बच्चों हेतु भी ESI चिकित्सा संस्थानों में MBBS कोर्स की सीटें आरक्षित होती है। इस कार्यक्रम में लगभग 100 बीमित व्यक्तियों और श्रमिकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में श्रमिकों ने ईएसआई लाभों पर विभिन्न प्रश्न भी पूछे जिसका मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार यादव ने सभी प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया। ईएसआई शाखा प्रबंधक होशियारपुर श्री बलवंत सिंह ने भी श्रमिकों से सुझाव मांगे ताकि ईएसआई बेहतर सेवा दे सके। साइट एचआर प्रबंधक श्री भूपिंदर सिंह ने मुख्य अतिथि एवं शाखा प्रबंधक ईएसआई का स्वागत किया। कंपनी के साइट प्रेसिडेंट श्री राजेश अरोड़ा और साइट एचआर हेड श्री अविनाश सिंह ने श्रमिकों से ईएसआई का अधिकतम लाभ प्राप्त करने की अपील की। इस मौके पर श्री विनोद कुमार, सचिन कुमार खुराना, केहर सिंह, जगतार सिंह, नवनीत हांडा और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।