होशियारपुर 7 फरवरी 2024 (बजरंगी पांडे) स्वास्थ्य विभाग पंजाब और सिविल सर्जन डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा के निर्देशानुसार विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सेहत विभाग की ओर से एसडी कॉलेज के प्रबंधन सचिव श्री श्रीगोपाल जी की अध्यक्षता में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ”क्लोज द केयर गैप” थीम के तहत किया एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया। इस अवसर पर सेहत विभाग की ओर से जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. अनिता कटारिया, मेडिकल ऑफिसर डॉ. पूनम, डेंटल सर्जन डॉ. बलजीत कटारिया, मास मीडिया विंग से डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर डाॅ. तृप्ता देवी, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर रमनदीप कौर, जिला बीसीसी कोऑर्डिनेटर अमनदीप सिंह और कॉलेज प्रबंधन की ओर से श्रीमती हेमा शर्मा, श्री तिलक राज, श्री प्रमोद शर्मा एवं कार्यकारी प्राचार्य श्री प्रशांत सेठी, बीसीसी कॉर्डिनेटर अमनदीप सिंह एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
सेमिनार में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. अनिता कटारिया ने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी देकर सचेत करना और शीघ्र जांच और उपचार के लिए प्रोत्साहित करना है।उन्होंने कहा कि कैंसर का कोई एक कारण निर्धारित नहीं किया जा सकता है लेकिन इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे मोटापा, शारीरिक व्यायाम की कमी, तंबाकू, शराब का सेवन और संतुलित आहार की कमी और प्रदूषित वातावरण आदि। उन्होंने लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वजन कम होना, लगातार खांसी आना, आवाज भारी होना, मुंह में घाव का ठीक न होना, शरीर के किसी भी हिस्से में घाव होना आदि इसके मुख्य लक्षण हैं।और यदि अगर किसी व्यक्ति को ये लक्षण महसूस हों तो समय रहते सचेत हो जाएं और अपनी जांच करा लें।
इस मौके पर डॉ.पूनम ने पीपीटी के जरिए महिलाओं में होने वाले बेहद आम ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि पुरुषों में मुंह, फेफड़े और पेट का कैंसर अधिक होता है, जबकि महिलाओं में स्तन और गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर आम है। उन्होंने कहा कि हम अपनी वर्तमान जीवनशैली में बदलाव लाकर, तंबाकू, शराब का सेवन न करके और जंक फूड का कम उपयोग करके कैंसर और अन्य गैर-संचारी रोगों से बच सकते हैं। किसी भी तरह के संदिग्ध लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
डॉ.बलजीत कटारिया ने ओरल कैंसर के बारे में बात करते हुए कहा कि तंबाकू के सेवन से मुंह और गले के कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। मुंह में ऐसे किसी भी छाले के प्रति सचेत रहने की जरूरत है जो ठीक नहीं हो रहा है।
डॉ.तृप्ता देवी ने कहा कि हर साल दुनिया भर में 96 लाख और भारत में लगभग 8 लाख लोगों की मौत कैंसर के कारण होती है। इसमें से 40% मौतें तंबाकू के कारण होती हैं। कैंसर के लक्षणों को शुरुआती चरण में पहचानकर इसका इलाज संभव है। इसलिए लोगों को इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है।
श्रीमती रमनदीप कौर ने कहा कि सरकार सभी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज मरीजों की जांच और इलाज की मुफ्त सुविधाएं प्रदान करते हैं। आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को इसके इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोष योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में 1.5 लाख मरीजों तक का मुफ्त इलाज किया जाता है। अंत में प्राचार्य प्रशांत सेठी ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का धन्यवाद किया।