हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन” द्वारा महिलाओं और केंद्रित मुद्दों पर जागरूकता शिविर
होशियारपुर, 4 जुलाई:(TTT) भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत “महिला सशक्तिकरण केंद्र”, नई दिल्ली ने पूरे भारत में 21 जून से 4 अक्टूबर 2024 तक महिलाओं और केंद्रित मुद्दों पर जागरूकता और पहुंच बढ़ाने के लिए 100 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा
रहा है। जिला प्रोग्राम अधिकारी कार्यक्रम होशियारपुर हरदीप कौर के नेतृत्व में इस 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत ट्रेनिंग सेंटर, राम कॉलोनी कैंप, चंडीगढ़ रोड, होशियारपुर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस जागरूकता शिविर में आंगनवाड़ी वर्करों को भारतीय न्याय सहायता, घरेलू हिंसा, पोक्सो अधिनियम, यौन उत्पीड़न, महिलाओं के अधिकार, गोद लेने के दिशानिर्देश, पोषण, पंजाब कौशल विकास केंद्र में चल रहे पाठ्यक्रमों और मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ताकि वे यह
जानकारी प्राप्त हर गांव/शहर तक पहुंचा सके। जिला मिशन शक्ति कोऑर्डिनेटर गुरविंदर सिंह ने भारतीय न्याय सहायता के संबंध में आंगनवाड़ी वर्करों के साथ जानकारी साझा की और उन्हें यह जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया। सहायक लीगल काउंसल एच.के वर्मा ने पॉक्सो, यौन उत्पीड़न, महिला अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर आरती शर्मा ने घरेलू हिंसा के संबंध में विस्तार से बताया। मैनेजर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट रमन भारती ने पंजाब कौशल विकास मिशन में चल रहे कोर्सों की जानकारी दी। इंसट्रक्टर जसविंदर कौर द्वारा पोषण के बारे में जानकारी दी गई। ज़िला बाल विकास संरक्षण अधिकारी हरप्रीत कौर ने गोद लेने के दिशा-निर्देशों और पालन-पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किरनदीप कौर ने मिशन शक्ति के अंतर्गत ‘संबल’ और ‘समर्थ’ योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि “संबल” उपयोजना महिलाओं की सुरक्षा के लिए है और “समर्थ्य” उपयोजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है। इसके अलावा इस जागरूकता शिविर में सुपरिडेंट तरसेम सिंह, कार्यालय सहायक वन स्टॉप सेंटर परमिंदर कौर और सुपरवाइजरें भी उपस्थित थे।