मेलबर्न टेस्ट में पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा करिश्मा, BGT में 9 साल बाद बना खास कीर्तिमान
(TTT)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का 26 दिसंबर को मेलबर्न में आगाज हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार आगाज दिया। 19 साल के सैम कोंस्टास सिर्फ 52 गेंद में अर्धशतक जड़ा जबकि उस्मान ख्वाजा के बल्ले से भी लंबे समय बाद अर्धशतकीय पारी निकली। कोंस्टास ने डेब्यू टेस्ट में शानदार 60 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और दो छक्के लगाए। कोंस्टास ने अनुभवी उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की । ख्वाजा ने 121 गेंद में 57 रन की कमाल की पारी खेली।