भाई कन्हैया जी वेलफेयर सोसायटी द्वारा चैरिटेबल क्लीनिकल लैबोरेटरी का शुभ आरम्भ
होशियारपुर 1 अप्रैल (बजरंगी पांडेय ):भाई कन्हैया जी वेलफेयर सोसायटी की तरफ से भाई कन्हैया जी के 320वें सेवा दिवस को समर्पित भाई कन्हैया जी चैरिटेबल क्लीनिकल लैबोरेटरी का उदघाटन महंत प्रितपाल सिंह जी मिटठा टिवाना गुरुद्वारा बालों ने अपने कर कमलों से किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान जगमीत सिंह सेठी ने भाई कन्हैया जी के जीवन व साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा मल्हम की डिब्बी की बखशीश जो कि सेवा दिवस के रुप में मनाई जाती है, यह बखशीश 1704 इ0 में गुरु साहिब द्वारा मैदान-ए-जंग में भाई कन्हैया जी द्वारा की जा रही पानी की सेवा से प्रसन्न हो कर यह बखशीश दी गई थी। इस अवसर पर प्रधान सेठी ने कहा कि क्लीनिकल लैबोरेटरी में बहुत ही कमे रेटों पर हर प्रकार के टैस्ट नवीनत्म कम्पयूटराइजड मशीनों द्वारा किए जायेंगे जिससे कोई गरीब व्यक्ति भी अपना हर प्रकार का टैस्ट इस लैबोरेटरी में करवा सकेगा। यह लैबोरेटरी गुरुद्वारा नामधारी धर्मशाला, जालन्धर रोड, कमालपुर में खोली गई है जो कि सरकारी हस्पताल के नज़दीक पड़ती है। महंत प्रितपाल जी ने संस्था द्वारा समाज कल्याण के कार्यों के लिए अपना आर्शीवाद संस्था को दिया। संस्था के कैशियर गुरजीत सिंह वधावन व उप-प्रधान भुपिंद्र सिंह ने कहा कि लैबोरेटरी सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक खुली रहेगी। कोई भी व्यक्ति अपना हर प्रकार का टैस्ट चैरिटेबल रेटस पर करवा सकता है तथा उन्होने आये हुए सभी मेहमानों का इस शुभ अवसर पर आने व सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बहादुर सिंह सुनेत, दिलबाग सिंह, ओंकार सिंह भारज, प्रो. दलजीत सिंह, जसबीर सिंह जस्सी, एस.एस. दुआ, गुरजीत सिंह वधावन, कुलवंत पसरीचा, कुलविंदर सिंह सचदेवा, रणजीत सिंह चावला, एच.एस. नारंग, इशपुनीत सिंह साहनी, सर्वण सिंह, डा. एम.एस. सेठी, डा. गगनदीप कौर, जे.एस. मिन्हास, दयाल सिंह चावला, रछपाल सिंह, लाल सिंह, श्रीमति जसबीर कौर, प्रो. गुरप्रीत सिंह सेठी व हरजीत सिंह सेठी आदि उपस्थित थे।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News