
हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather) की ऊंची चोटियों बारालाचा, कुंजुम व रोहतांग में दूसरे दिन भी हिमपात का क्रम जारी रहा,

जबकि कांगड़ा, चंबा, शिमला व किन्नौर जिलों में वर्षा हुई।ओलावृष्टि से सेब को नुकसानशिमला (Shimla Weather) और ऊपरी क्षेत्रों ठियोग, कुफरी, जुब्बल कोटखाई, चौपाल व रोहड़ू में दूसरे दिन भी ओलावृष्टि हुई। इस कारण सेब में लगे फूल झड़ गए।

