News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

स्वाति मालीवाल पर हमले से आप पार्टी के नारी सशक्तिकरण के दावे की पोल खुली- मीनू सेठी

(TTT)स्वाति मालीवाल पर हमले से आप पार्टी के नारी सशक्तिकरण के दावे की पोल खुली- मीनू सेठी
आम आदमी पार्टी अक्सर अपने बेतुके बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है। परंतु इस बार पार्टी के शराब मामले में जेल से ज़मानत पर बाहर आये सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के दफ़्तर में पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल की तथाकथित पिटाई से महिला सशक्तिकरण के दावे पर पार्टी ख़ुद घिर गई है। ये बयान पंजाब भाजपा प्रदेश सचिव मीनू सेठी ने पत्रकारों को दिया। उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने महिलाओं को अधिकार देने की बात की है। परंतु जिस बेरहमी से एक महिला सांसद की पिटाई की गई वो मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। बिभन्व कुमार ने अरविंद केजरीवाल के दफ़्तर के बाहर केजरीवाल से मिलने का इंतज़ार कर रही स्वाति की बेरहमी से पिटाई की। यह समूची नारी जाति का अपमान है। उस पर केजरीवाल ने पत्रकारों द्वारा स्वाति के संदर्भ में किए सवाल पर माइक अखिलेश यादव की तरफ़ धकेल दिए और नारी के सम्मान के प्रति वे कितने संवेदनशील हैं ये दिखा दिया। ऊपर से अखिलेश यादव का कहना कि बात करने के लिए और बहुत से मुद्दे हैं दिखाता है कि उनके लिए एक नारी का सम्मान कोई मायने नहीं रखता। सोने पर सुहागा, इण्डिया गठबंधन की उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस की वरिष्ठ कार्यकर्ता और ख़ुद एक नारी प्रियंका गांधी का इस मुद्दे को आम आदमी पार्टी का अंदरूनी मामला बताना इस गठबंधन के महिलाओं को दोयम दर्जे का मनाने की घटिया सोच दर्शाता है। मीनू सेठी का कहना था कि जब पार्टी की एक महिला सांसद सुरक्षित नहीं है तो आप पार्टी दिल्ली और पंजाब की महिलाओं के लिए क्या सुरक्षा की गारंटी दे सकते हैं? केजरीवाल ख़ुद भी एक बेटे और पति हैं। क्या वे नारी को इतना हल्के में लेते हैं?