
(TTT) आज जि़ला संघर्ष कमेटी की मीटिंग मे जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा कि जगह-जगह रोष प्रदर्शन हो रहे हैं और अलगाववादी खालिस्तानी नेता गुरपंत सिंह पन्नू के पुतले फूंके जा रहे हैं जिन्होंने भारत के संविधान के रचयिता भारत रत्न के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुये दलित समाज को भड़काने की कोशिश की थी लेकिन दलित समाज तो क्या पूरा भारत देश इसकी निंदा करता है। ऐसी घटिया विचारधारा के खिलाफ देशवासियों ने फतवा दे दिया है कि वह गुरपन्त सिंह पन्नू की विचारधारा के विरूद्ध हैं, उसे अब समझ लेना चाहिये कि पंजाब की जनता अमन चाहती है, वो पहले ही बहुत संताप भोग चुकी है। गुरपंत सिंह पन्नू को समझ लेना चाहिये कि जनता क्या चाहती है। इस अवसर पर प्रवीण कुमारी, संध्या देवी, बलवीर कौर, दीशो देवी, भोला रानी, आकाश कुमार, नरिन्दर सिंह आदि शामिल थे।

