पोलिंग बूथों के वरनेबिलिटी संबंधी सहायक रिटर्निंग अधिकारी शाम चौरासी ने की बैठक
होशियारपुर, 15 जनवरी (बजरंगी पांडे):
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ग्रामीण विकास)-कम-सहायक रिटर्निंग अधिकारी 042 शाम चौरासी बलराज सिंह की अध्यक्षता में लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी के तौर पर पोलिंग बूथों की वरनेबिलिटी संबंधी एक अहम बैठक बी.आर.जी.एफ मीटिंग हाल में हुई। बैठक में समूह सैक्टर अधिकारियों ने भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से पोलिंग बूथों की वरनेबिलिटी संबंधी जारी की गई हिदायतों के बारे में परिचित करवाया।
बैठक में समूह सैक्टर अधिकारियों को हिदायत जारी की गई कि वे पुलिस कर्मचारियों की सहायता से अपने अंतर्गत आते पोलिंग बूथों संबंधी प्रोफार्मे मुकम्मल रुप में भर कर 20 जनवरी 2024 तक उनके कार्यालय में जमा करवाए। इस मौके पर डी.एस.पी (ग्रामीण) तलविंदर सिंह, एस.एच.ओ हरियाना गुरप्रीत सिंह, ए.डी.ओ-कम-मास्टर ट्रेनर हरप्रीत सिंह, इंचार्ज चुनाव शाखा हरप्रीत सिंह व समूह सैक्टर अधिकारियों के अलावा पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे।
पोलिंग बूथों के वरनेबिलिटी संबंधी सहायक रिटर्निंग अधिकारी शाम चौरासी ने की बैठक
Date: