होशियारपुर, 23 जनवरी: पंजाब सरकार के कर विभाग के वित्त कमिश्नर (कर) के दिशा-निर्देशों पर सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स परमजीत सिंह के नेतृत्व में जिले में 10 फरवरी तक सर्विस सेक्टर के अनरजिस्टर्ड डीलरों को जीएसटी एक्ट 2017 के तहत पंजीकृत कराने हेतु विशेष सर्वेक्षण चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में वीरवार को सहायक कमिश्नर परमजीत सिंह ने ज़िले के व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने व्यापार मंडल को इस विशेष सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया गया कि यह सर्वेक्षण पंजाब राज्य में व्यापार करने वाले सभी अनरजिस्टर्ड डीलरों को जीएसटी एक्ट 2017 के तहत पंजीकृत करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने अपील की कि वे सर्विस सेक्टर से जुड़े अधिक से अधिक अनरजिस्टर्ड डीलरों को पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। इस बैठक में व्यपार मंडल के प्रधान गोपी चंद कपूर, राजेश जैन, राजन गुप्ता, राकेश कुमार, चंदर मोहन अग्रवाल सहित अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।