(GBC):नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान करनजोत आदिया के पिता श्री अशोक कुमार आदिया जी 14 जून, 2023 को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में विलीन हो गये थे। उनकी आत्मा की शांति के लिए रखे गये श्री सहिज पाठ साहिब का भोग 26 जून 2023 दिन सोमवार को केशो मंदिर, नज़दीक दुशहरा ग्राउंड, होशियारपुर में दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक पड़ेगा।
26 जून को केशो मंदिर में होगी अशोक कुमार आदिया की अंतिम अरदास
Date: