आशा किरण स्कूल के छात्रावास में रहने वाले बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात

Date:

आशा किरण स्कूल के छात्रावास में रहने वाले बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात

(TTT) होशियारपुर। जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के छात्रावास में रहने वाले बच्चों के अभिभावकों की वार्षिक बैठक स्कूल में हुई, जिसमें आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव हरबंस सिंह ने बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रावास समिति एव आश्रय समिति के चेयरमैन कर्नल गुरुमीत सिंह ने बच्चों के अभिभावकों से बात की और बताया कि छात्रावास में हिमाचल और जंमू, हरियाना के बच्चे रहि रहे हैं, जिनके लिए 24 घंटें केयर टेकर, वार्डन मौजूद रहते हैं, इसके अलावा गर्मी के मौसम में कूलर, एसी की सुविधा उपलब्ध है और स्वचालित वाशिंग मशीन भी उपलब्ध है। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल शैली शर्मा ने बच्चों को संरक्षकता प्रमाण पत्र वितरित किए और स्वास्थ्य बीमा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सोसाइटी सदस्य हरीश ठाकुर, मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, वाइस प्रिंसीपल इंदु ठाकुर भी मौजूद रहे।
कैप्शन- बच्चों के अभिभावक जानकारी लेते हुए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...