आशा किरण स्कूल के स्पेशल बच्चों ने जिला  कचहरी में दिवाली संबंधी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई

Date:

आशा किरण स्कूल के स्पेशल बच्चों ने जिला  कचहरी में दिवाली संबंधी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई
– जिला एवं सत्र न्यायाधीश समेत न्यायिक अधिकारियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया
होशियारपुर, 18 अक्टूबर (बजरंगी पांडेय ):
जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर दिलबाग सिंह जौहल के दिशानिर्देशों के तहत सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी अपराजिता जोशी ने आज नए जिला एवं न्यायालय परिसर में आशा किरण स्कूल होशियारपुर के स्पेशल बच्चों द्वारा दिवाली के लिए बनाए गए सामान की सेल-कम-प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा मोमबत्तियाँ, दीये और रंगोली के रंगों के अलावा घर की सजावट की अन्य वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया। बच्चों के प्रयासों की सभी न्यायिक न्यायाधीशों द्वारा सराहना की गई तथा उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु उनके द्वारा बनाया गया सामान भी खरीदा। इसके साथ ही वकीलों, कर्मचारियों व कोर्ट में आये लोगों द्वारा दीये व मोमबत्तियां भी खरीदी गयीं।
इस के अलावा सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी अपराजिता जोशी ने 9 दिसंबर 2023 को जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को लंबित एवं प्रीलिटिगेटिव मामलों को राजीनामा के माध्यम से निपटाने के लिए इस लोक अदालत में लिए गए निर्णयों से होने वाले लाभ के बारे में पक्षकारों को प्रेरित करने को कहा गया। इस अवसर पर ए. एस. आई कर्नल सिंह को आदेश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक चालान का निपटारा किया जाए और बी. डी. पी.ओ हाजीपुर, तलवाड़ा, मुकेरियां, टांडा, दसूहा से सरपंचों के माध्यम से ग्रामीणों को राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह अदालतों में चल रहे बीमा कंपनी के मामले निपटाने को कहा गया। इसी प्रकार बी. एस  एन. एल होशियारपुर के परमवीर सिंह को इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले समझौते के माध्यम से निपटाने के लिए कहा गया।
you tube :<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/oEtEORvfdEI?si=mRVEn7I-_QEOgfjM” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
you tube :<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/jkv1c5M4dP8?si=M8aXZ_2VYnEbYEaD” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related