

होशियारपुर। जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला में जिला व सैशन जज कम चेयरमैन जिला कानूंनी सेवाएं अथारिटी के दिशा निर्देशों पर एक सेमिनार करवाया गया, जिसमे एडवोकेट हरजिंदर कुमार वर्मा की तरफ से पहुंचकर छात्रों को दिवयांगजन के लिए कानूनी सेवाएं, मानसिक तौर पर कमजोर लोगों को दी जाने वाली कानूंनी सहायता के प्रति जानकारी सांझी की गई। इस समय अनीता कुमारी भी साथ मौजूद रही। इस सेमिनार के दौरान डिप्लोमा छात्र, स्टाफ मैंबरों और छात्रों के माता-पिता ने भी जानकारी प्राप्त की। इस मौके प्रोफैसर प्रेम कुमार, प्रो. निरवैर, राम आसरा, प्रिंसीपल शैली शर्मा, डा. मोनिका महाजन भी मौजूद रहे।
फोटो -जानकारी देने वाले कानूंनी माहिर और छात्र व स्टाफ।

