टीबी मरीजों को बांटी गई राशन किटें :डॉ. शक्ति शर्मा

Date:

07 फरवरी 24 (बजरंगी पांडे ) सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पंजीकृत निक्षे मित्र ममता के सहयोग से जिला टीबी अस्पताल होशियारपुर में 60 टीबी रोगियों को राशन किट वितरित की गईं। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए जिला टीबी नियंत्रण अधिकारी डॉ. शक्ति शर्मा ने बताया कि मुफ्त राशन देने का उद्देश्य निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टीबी रोगियों को पूर्ण रूप से ठीक कर देश को टीबी मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाना है।

डॉ. शक्ति शर्मा ने बताया कि मरीजों को बांटी गई इन किटों में पोषण से भरपूर राशन जैसे आटा, दाल, तेल और दूध पाउडर भी शामिल किया गया है।सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर कुलदीप सिंह ने आए हुए मरीजों से टीबी के इलाज, आहार और दवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। इस मौके पर हरप्रीत सिंह, डॉ. शमिंदर कौर, विजय सिंह, धरमिंदर सिंह, दीपक कुमार, जगदीप सिंह, रेनू बाला, रविंदर कौर, राजविंदर कौर और अमित कुमार मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...