कैबिनेट मंत्री जिंपा ने ‘मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ के अंतर्गत होशियारपुर से बस को दिखाई हरी झंडी
– होशियारपुर से श्री सालासर धाम और श्री खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की ए.सी वाल्वो बस को किया रवाना
– यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का खर्चा पंजाब सरकार करेगी वहन: ब्रम शंकर जिंपा
– कहा, धार्मिक स्थानों के दर्शनों से वंचित लोगों के लिए ‘मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ साबित हो रही है वरदान
होशियारपुर, 06 फरवरी, (बजरंगी पांडे):मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से शुरु की गई ‘मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ के अंतर्गत आज कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने श्री सालासर धाम व श्री खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए जाने वाली होशियारपुर से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ कमिश्नर नगर निगम ज्योति बाला मट्टू, एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस व डी.एस.पी अमरनाथ भी मौजूद थे।
होशियारपुर से श्री सालासर धाम और श्री खाटू श्याम की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बस को रवाना करने के मौके पर कैबिनेट मंत्री जिंपा ने कहा कि इस स्कीम के शुरु होने से पंजाब वासियों को देश भर में अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जाने के लिए सफर की सुविधा नि:शुल्क मिली है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का खर्चा पंजाब सरकार करेगी, जिसमें उनके आने-जाने, ठहरने व खाने-पीने का सारा खर्चा शामिल है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब, श्री अमृतसर साहिब, श्री तलवंडी साबो श्री सालासर धाम, श्री खाटू श्याम जी, माता चिंतपूर्णी जी आदि स्थानों की यात्रा करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि माता वैष्णों देवी व अन्य तीर्थ स्थानों के लिए भी जल्द ही बसें रवाना की जाएंगी।
ब्रम शंकर जिंपा ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए सरकार की ओर से बेहतरीन प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिक आयु व आर्थिक तंगी के कारण पंजाब व भारत के प्रमुख धार्मिक स्थानों के दर्शन करने से वंचित लोगों के लिए मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा योजना वरदान सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की इस विशेष योजना के लिए वित्तिय वर्ष 2023-24 के दौरान 40 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।