हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसके साथ सेब की ढुलाई दरों को लेकर विवाद भी बढ़ा
प्रदेश में सेब सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसके साथ सेब की ढुलाई दरों को लेकर भी विवाद बढ़ गया है। सेब उत्पादक संघ मुखर हो गया है और ढुलाई दरों को एक समान रखने की मांग को लेकर बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी से मिलने की तैयारी में है। हालांकि सोमवार को यह मुलाकात शायद ही होगी, परंतु जैसे ही बागबानी मंत्री शिमला आएंगे, तो उत्पादन संघ के पदाधिकारी उनसे बातचीत करेंगे। इससे पहले सेब उत्पादक संघ ने 18 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर संघर्ष करने की चेतावनी दी है।