बागवानों को मिलेगा सेब का बकाया, 10 करोड़ की पहली किस्त आज होगी जारी
(TTT) हिमाचल प्रदेश के करीब 20 हजार बागवानों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार की ओर से MIS (मंडी मध्यस्थता योजना) के तहत बजट जारी होने के बाद HPMC मंगलवार को अपने शाखा कार्यालयों को 10 करोड़ की पहली किस्त जारी करने जा रहा है। दूसरी किस्त के रूप में 10 करोड़ अगले चरण में जारी होंगे। एचपीएमसी बागवानों से उनके बैंक खातों की जानकारी जुटा रहा है ताकि लंबित राशि सीधे बैंक खातों में डाली जा सके। अगले साल से बागवानों को एमआईएस के तहत बिकने वाले सेब की पेमेंट पोर्टल के जरिये सीधे बैंक खातों में होगी।