अनुराग ठाकुर बोले- इस देश को कांग्रेस पार्टी से ‘ज्ञान’ सुनने की जरूरत नहीं
(REENA SAHOTA)कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ से उम्मीदवार मनीष तिवारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को धर्मशाला में कहा कि जो पार्टी 60 साल तक सत्ता में रही और आपातकाल लगाया, कम से कम इस देश को कांग्रेस पार्टी से ‘ज्ञान’ सुनने की जरूरत नहीं है। लोकतंत्र की हत्या क्या होती है, इंदिरा गांधी ने की थी। देश ने उसका खामियाजा भुगता, एक पार्टी ने 60 साल तक राज किया। जब वे कहते हैं कि लोकतंत्र खत्म हो गया है, तो मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जब कश्मीर में धारा 370, 35 (ए) लगाने की पंडित जवाहर लाल नेहरू की सबसे बड़ी गलती थी। जबकि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370, 35 (ए) हटाने के बाद पंचायत चुनाव, डीडीसी चुनाव हुए और अब विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे।