US में अनमोल बिश्नोई की हिरासत का भारत के किसी केस से कनेक्शन नहीं

Date:

US में अनमोल बिश्नोई की हिरासत का भारत के किसी केस से कनेक्शन नहीं

(TTT)अमेरिका में हिरासत में लिए गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है| जानकारी के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई की कस्टडी का भारत से जुड़े किसी केस से कोई कनेक्शन नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अनमोल को बीते गुरुवार कैलिफोर्निया के सेक्रामेंटो में कस्टडी में लिया गया था|अमेरिका में उसके हिरासत में लिए जाने के पीछे स्थानीय कारण है.सूत्रों के मुताबिक, उसके पास मिले दस्तावेजों में कुछ कमी पाई गई| जिसकी वजह से उसे हिरासत में लिया गया. अभी ये साफ नहीं की उस मामले में उसे बेल मिल गई है या वो अभी भी पुलिस कस्टडी में है|खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाए जाने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है|