
होशियारपुर। एसोसिएशन आफ नेशनल एकसचेंज मैंबर आफ इंडिया का 14वां अंत्रराष्ट्रीय संमेलन जो कि कोलकता में हुआ के दौरान परमजीत सिंह सचदेवा की प्रेरणा से डायरेक्टर हेमंत कक्कड़ की तरफ से आशादीप वैलफेयर सोसाइटी को स्पेशल बच्चों की भलाई के लिए 1 लाख 10 हजार रुपए का चैक सौंपा गया

इस मौके चैक देने के समय डायरेक्टर हेमंत कक्कड़, डायरेक्टर सुधीर अग्रवाल, प्रधान विनोद गोयल, नौरथ रीजन के वाइस चेयरमैन संदीप सेठी, वैकल्पिक प्रधान सुरेश कुमार भी मौजूद रहे। इस मौके परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि हेमंत कक्कड़ की तरफ से स्पेशल स्कूल जहानखेला के प्रति एएनएमआई के साथ जानकारी सांझा की गई थी जिसके बाद हर साल इस संस्था की तरफ से आशा किरन स्कूल को दान दिया जाता है तां जो स्पेशल बच्चों की भलाई हो सके। इस सहियोग के लिए आशादीप वैलफेयर सोसाइटी के प्रधान हरबंस सिंह, सेके्रटरी कर्नल गुरमीत सिंह की तरफ से एएनएमआई का धंन्यबाद किया गया।

