होशियारपुर। जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में पहुंचे समाजसेवी अनिल जैन ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अलका जैन का जन्मदिन स्पेशल बच्चों के साथ मनाया तथा इस अवसर पर बच्चों व स्कूल स्टाफ को मिठाई भी वितरित की गई। आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के सचिव हरबंस सिंह ने बताया कि अनिल जैन लंबे समय से आशा किरण स्पेशल स्कूल को दान देते आ रहे हैं और आज भी उन्होंने स्कूल को 11 हजार रुपए का चेक भेंट किया। इस अवसर पर गुरजीत सिंह, प्रिंसिपल शैली शर्मा, मनी कुमार व स्पेशल बच्चे भी उपस्थित थे।
कैप्शन-अनिल जैन और स्पेशल बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ।