श्री राम लीला कमेटी माहिलपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संत हरी दास जी धूनेवालों के नेतृत्व में हुई।
इस अवसर पर निर्णय लिया गया है और 14 सितंबर को ध्वजारोहण किया जाएगा. 3 अक्टूबर को श्री राम लीला शुरू होगी.
*होशियारपुर/दलजीत अजनोहा(TTT) श्री राम लीला कमेटी माहिलपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संत हरी दास जी धूनेवालों के नेतृत्व में कमेटी अध्यक्ष सुभाष गौतम की देखरेख में हुई। इस अवसर पर स्वर्गीय रामपाल बीर के निधन के बाद पंडित सुरिंदर शर्मा नेशनल बुक डिपो वाले को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया और संदीप बीर को उपाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरे के पर्व पर झंडा फहराने की रस्म 14 सितंबर को राम लीला ग्राउंड शहीदां रोड माहिलपुर में की जाएगी और श्री राम लीला 3 अक्टूबर को शुरू होगी और दशहरा 12 अक्टूबर को होगा और इस अवसर पर शाम को कमेटी द्वारा रावण, कुंभ करण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा. इस अवसर पर नरेंद्र आनंद, बलवीर ठाकुर, जतिन तनेजा, लेकचरार शंभू दत्त, बाबू गुरुचरण दास, मा. आचार कुमार जोशी, अंकित खन्ना, राज कुमार, किशोर शिमला, वशेषसर नाथ वशिष्ट, प्रशोतम बाली, जोगिंदर पाल पिंकी, वैद राकेश कुमार, राकेश शंकर, चेतन सचदेवा, विनोद चौहान, रमेश कुमार बाली, योगेश बाली, श्री. बलवीर वर्मा, नरेंद्र तनेजा, सागर बाली, मोहनलाल, कमलजीत बाली, अनुराग हांडा, संदीप कुमार विकू, केवल अरोड़ा, चमन कुमार, राम कुमार मोदगिल, सतीश मोदगिल, नवदीप नायर व अन्य कमेटी सदस्य मौजूद रहे।