News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

प्रवासी मज़दूरों की बस्ती भंगी चोअ में शिवालिक हिल्ज़ वैल्फेयर सोसायटी की ओर से आयुर्वैदिक कैम्प लगाया गया।

प्रवासी मज़दूरों की बस्ती भंगी चोअ में शिवालिक हिल्ज़ वैल्फेयर सोसायटी की ओर से आयुर्वैदिक कैम्प लगाया गया।

(TTT) पंजाब सरकार के आयुर्वैदिक विभाग के सहयोग के साथ शिवालिक हिल्ज़ वैल्फेयर सोसायटी होशियारपुर की ओर से प्रवासी मज़दूरों की बस्ती भंगी चोअ, सुखियाबाद में आयुर्वैदिक मैडिकल कैम्प लगाया गया। जि़ला आयुर्वैदिक तथा यूनानी अफसर डॉ. प्रदीप सिंह कंवर की ओर से नियुक्त ए.एम.ओ., डॉ. दीप्ति कंवल, उप-वैद डॉ.अमनजोत कौर, सहायक हरकीरत कौर, गुरप्रीत सिंह तथा संस्था की ओर से चलाये जा रहे ’’मां तथा बच्चा’’ सेहत केन्द्र के सेहत कर्मचारी जोती पुरी, नीतू सिंह ने कैम्प में आये 115 से अधिक व्यक्तियों का मुआईना किया तथा 85 ज़रूरतमंद रोगियों को मुफ्त दवाईयां दी गईं। इस अवसर पर अपने संदेश में सोसवा नार्थ पंजाब के चेयरमैन ए.के.कुन्दरा आई.ए.एस. (सेवा निर्वित) तथा डायरैक्टर आयुर्वेदा पंजाब, डॉ. रवि कुमार डूंमरा ने कहा कि सेहतमंद पंजाब की प्रगति के लिये समाज सेवी संस्थाओं का बड़ा योगदान है। उन्होंने आयुर्वैदिक ईलाज पद्धति को आम लोगों में पहुंचाने के लिये सरकार का सहयोग करने की सराहना की। इस अवसर पर संस्था के मुख्य सलाहकार सेवा निर्वित सचिव जि़ला रैड क्रास अमरजीत हमरोल ने बताया कि पिछले 6 सालों के दौरान मज़दूर बस्तियों तथा आर्थिक तौर पर कमज़ोर व्यक्तियों के लिये यह 39वां मैडिकल कैम्प है। संस्था का मुख्य लक्ष्य गरीब लोगों खास करके औरतों तथा बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती औरतों, नवजन्मे बच्चों की देखभाल सम्बन्धी जानकारी देना है। इसके साथ ही टी.बी.,कैंसर, बी.पी., नशों जैसी गंभीर अलामतों सम्बन्धी जानकारी के साथ-साथ ’’छोटा परिवार सुखी परिवार’’ के लिये प्रेरित किया जाता है। कैम्प को सुचारू रूप से चलाने के लिये इलाके के आंगनबाड़ी वरर्कज़ उपासना वर्मा, बेबी, आशा वर्कर कुलवंत कौर आदि की ओर से विशेष योगदान डाला गया।