सैंचरी प्लाईवुड (होशियारपुर) में नशाखोरी के बुरे प्रभावों तथा ईलाज सम्बन्धी जागरूकता वर्कशाप लगाई गई

Date:

सैंचरी प्लाईवुड (होशियारपुर) में नशाखोरी के बुरे प्रभावों तथा ईलाज सम्बन्धी जागरूकता वर्कशाप लगाई गई

होशियारपुर (07-11-2024)(TTT) श्रीमति कोमल मित्तल आई.ए.एस. डिप्टी कमिशनर होशियारपुर तथा चेयरपर्सन जि़ला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर तथा डॉ.हरबंस कौर डिप्टी मैडिकल कमिशनर होशियारपुर के आदेशानुसार सैंचरी प्लाईवुड (होशियारपुर) में डा. महिमा मिन्हास मैडिकल अफसर जी की अध्यक्षता में तथा विंग कमाडैंड बलविन्दर सिंह सभ्रवाल प्लांट हैड की उपस्थिति में एक जागरूकता वर्कशाप लगाई गई। इस वर्कशाप में सरकारी रिहैबलिटेशन सैंटर, सेहत तथा परिवार भलाई विभाग, होशियारपुर से श्रीमति निशा रानी मैनेजर, श्री प्रशांत आदिया काऊंसलर तथा श्रीमति तान्या रिसोर्स पर्सन के तौर पर उपस्थित हुये। इस अवसर पर श्रीमति निशा रानी मैनेजर ने नशों के शॉर्ट तथा लोंग टर्म इफैक्टस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशांत आदिया काऊंसलर ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की नींव होती है तथा समाज तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान डालती है। दूध, मक्खन, घी, गब्बरूओं का मुल्क कहलाने वाला पंजाब आज अपनी जवानी को नशों में बहाने के कगार पर खड़ा है। इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि नशा मुक्त भारत अभियान के साथ नौजवान बड़ी संख्या में जुड़ें तथा इस चुनौती को स्वीकार करते हुये नशा मुक्त भारत बनाने के लिये मंथन करें। उन्होंने कहा कि विश्व सेहत संगठन के अनुसार नशाखोरी एक बार-बार होने वाली, लम्बा समय चलने वाली मानसिक बिमारी है जिसका ईलाज सेहत विभाग पंजाब की ओर से किया जाता है। नशाखोरी से ग्रस्त व्यक्ति को साथ की ज़रूरत होती है, इसलिये सेहत विभाग उनकी मदद तथा सहयोग के लिये तैयार है। आओ एक अभियान चलायें, नश मुक्त पंजाब बनायें। श्रीमति तान्या काऊंसलर ने सेहत तथा परिवार पंजाब की ओर से दी मुफ्त सेवाओं सम्बन्धी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर श्री भूपिन्दर सिंह जसवाल डिप्टी जनरल मैनेजर एच.आर., प्रिंसी डिप्टी मैनेजर एच.आर., अमित चौहान असिस्टैंट मैनेजर एच.आर तथा अन्य वर्कर आदि उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਲੋਕ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਕੇਸ ਸ਼ਾਮਲ ਕਰਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 18 ਅਪ੍ਰੈਲ:( GBC UPDATE ):- ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਕਾਨੂੰਨੀ ਸੇਵਾਵਾਂ...

ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਲਾਲ ਚੰਦ ਕਟਾਰੂਚੱਕ ਨੇ ਤਲਵਾੜਾ ਵਿੱਚ ‘ਨੇਚਰ ਅਵੇਅਰਨੈਸ ਕੈਂਪ’ ਦਾ ਰੱਖਿਆ ਨੀਂਹ ਪੱਥਰ

ਤਲਵਾੜਾ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 18 ਅਪ੍ਰੈਲ:(TTT):- ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਜੰਗਲਾਤ ਅਤੇ ਜੰਗਲੀ...

ਡਿਪਟੀ ਸਪੀਕਰ ਜੈ ਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਰੌੜੀ ਨੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ‘ਚ 24.94 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਦਾ ਕੀਤਾ ਉਦਘਾਟਨ

ਗੜ੍ਹਸ਼ੰਕਰ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 16 ਅਪ੍ਰੈਲ:(TTT) ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਮੁਹਿੰਮ ‘ਪੰਜਾਬ...