प्ले वे मॉडल स्कूल होशियारपुर में नशों के बारे में जानकारी तथा इस के ईलाज के बारे में जानकारी के लिए जागरूकता सैमीनार लगाया गया

Date:

प्ले वे मॉडल स्कूल होशियारपुर में नशों के बारे में जानकारी तथा इस के ईलाज के बारे में जानकारी के लिए जागरूकता सैमीनार लगाया गया

नशों को त्याग कर जीवन को अपनायें – प्रशांत आदिया
माननीय डिप्टी कमिशनर-कम-चेयरपर्सन श्रीमति कोमल मित्तल आई.ए.एस. तथा डॉ. हरबंस कौर डिप्टी मैडिकल कमिशनर जी के आदेशानुसार प्रिंसीपल स. अमरजीत सिंह टाटरा जी की अध्यक्षता में नशाखोरी के कारण, नुक्सान तथा इसके ईलाज के बारे में एक जागरूकता सैमीनार करवाया गया। जिसमें सेहत एवं परिवार भलाई विभाग की तरफ से प्रशांत आदिया काऊंसलर तथा तान्या काऊंसलर विशेष तौर पर उपस्थित हुये। इस अवसर पर काऊंसलर प्रशांत आदिया ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि नशा एक खतरनाक बीमारी है जो हमारे जीवन को धीरे-धीरे नष्ट कर देता है। हमारे शरीर को नुक्सान पहुंचाने के साथ-साथ हमें हमारे सपनों को पूरा करने तथा लक्ष्यों को प्राप्त करने से दूर कर देता है। इस लिए हमें नशे से हमेशा दूर रह कर खेल कूद और पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर नशा मुक्त रहने की शपथ भी दिलवाई गई। इस सैमीनार 400 से अधिक छात्रों और स्टाफ ने भाग लिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਲੁਧਿਆਣਾ ‘ਚ ਤਿੰਨ ਦਿਨ ਰਹਿਣਗੇ CM ਮਾਨ ਅਤੇ ਕੇਜਰੀਵਾਲ, ਨਸ਼ਿਆਂ ਵਿਰੁੱਧ ਕਰਨਗੇ ਰੈਲੀ ਤੇ ਹੋ ਸਕਦਾ ਵੱਡਾ ਐਲਾਨ

(TTT)ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਅਤੇ 'ਆਪ' ਸੁਪਰੀਮੋ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਭਲਕੇ...

होशियारपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार

(TTT)होशियारपुर , ईद-उल-फितर की नमाज  जालंधर रोड ईदगाह में...