सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में नशाखोरी और इसके उपचार पर एक जागरुकता सैमीनार
होशियारपुर, 25 जुलाई:(TTT) श्रीमती कोमल मित्तल, आई.ए.एस. माननीय डिप्टी कमिश्नर कम चेयर पर्सन और डा. हरबंस कौर डिप्टी मैडिकल कमिश्नर एवं मैंबर सचिव जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर के दिशा निर्देश अनुसार सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में प्रिं. शरनजीत कौर के नेतृत्व में नशाखोरी, इसके कारणों और इसके उपचार पर एक जागरूकता सैमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर से प्रशांत अदिया काउंसलर, मुख्य रिसोर्स पर्सन के तौर पर उपस्थित हुए। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब, पंच आबों की धरती, जहां युवा दूध, मक्खन, घी खाते थे और किरत करते थे। पंजाबी नौजवान जिन्हें शेरों की कौम कहा जाता था, आज उसी पंजाब की जवानी नशे में लिप्त हो रही है, जो समाज के लिए खतरे की घंटी साबित हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने नशों के कारण, चिन्ह और इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब द्वारा नशाखोरी का उपचार मनोचिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों की देखरेख में किया जाता है। नशा मुक्ति केन्द्र, सिविल अस्पताल होशियारपुर एवं दसूहा में मरीजों का डिटॉक्सिफिकेशन किया जाता है तथा पुनर्वास केंद्र होशियारपुर में मरीजों को काउंसलिंग, खेलें, वोकेशनल कोर्स भी करवाए जाते हैं। इसके अलावा जिला स्तर, तहसील स्तर और सभी सी.एस.सी. स्तर पर निशुल्क उपचार किया जाता है। इस अवसर पर, नशा मुक्त रहने की शपथ भी चुकाई गई। इस अवसर पर अध्यापक संदीप सूद, हरमीत कौर, सुकृति कश्यप, कुलविंदर कौर, अंजू सिंह, बबनीत कौर तथा समूह छात्र उपस्थित थे।
सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में नशाखोरी और इसके उपचार पर एक जागरुकता सैमीनार
Date: