
होशियारपुर (2 अप्रैल ) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में हालही में फिलोर के पास बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के बुत के पास आपत्ति जनक बातें तथा खालिस्तानी नारे लिखने के दुश्कर्म की कड़ी निंदा की हैं। उन्होंने कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा हैं, उनके द्वारा लिखे गए सविधान के कारण ही आज देश एक सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में उभरा हैं। इसी सविधान के अंतर्गत हमें आपसी भाईचारे तथा देश की एकता और अखंडता की शिक्षा मिलती हैं व सभी को स्वतंत्रता पूर्वक अपनी बात कहने,घूमने फिरने, व्वसाय करने तथा धार्मिक कार्यक्रम करने का अधिकार मिला हैं , इसी सविधान के कारण ही लोक अपने मनपसंद प्रतिनिधी चुन कर सरकार बनाते और चलाते हैं उन्होंने कहा कि बाबा साहिब अम्बेडकर की फिलोर में प्रतिमा के पास जो आपत्तिजनक लिखी गई है वह देश को तोड़ने की गहरी साज़िश के अंतर्गत किया गया बुरा काम हैं। इस दुश्कर्म की जिम्मेदारी विदेश में बैठे खालिस्तान के समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा लिए जाने मात्र से ही स्पष्ट हो जाता हैं कि किस तरह वह ऐसी हरकते करके आपसी भाईचारे और शांति को नुकसान पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर एक सोच का नाम हैं जिसे कभी अपमानित नहीं जा सकता। इस सोच के साथ भारत का एक एक निवासी खड़ा हैं तथा वह ऐसी हरकत करने वाले से निपटना भी जानते हैं। उन्हों ने पंजाब तथा केंद्र सरकार से मांग की हैं कि पन्नू को अमेरिका से भारत में ला कर उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाए।


