अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार..’मेरा बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया
(TTTT)संसद में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर तकरार की स्थिति बनी हुई ह| गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में बयान के बाद से ही विपक्षी दल आक्रामक है| बुधवार को इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया |अब अमित शाह ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का हमेशा विरोध किया है |कांग्रेस ही जिसने देश में आपातकाल लगा दिया गया. अमित शाह ने इसके साथ ही कहा कि जवाहरलाल नेहरू की भीमराव अंबेडकर के प्रति उनका नफरत जगजाहिर है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसद में दिए गए उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. तथ्यों को कांग्रेस ने तोड़ा-मरोड़ा है और मैं इसकी निंदा करता हूं|