अमरजीत व लाल सिंह को लम्बे अरसे बाद मिली रोशनी: संजीव अरोड़ा

Date:

अमरजीत व लाल सिंह को लम्बे अरसे बाद मिली रोशनी: संजीव अरोड़ा

(TTT)रोटरी आई बैंक एंव कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में 50 वर्षीय अमरजीत सिंह, गुरू नानक नगर मलौट व लाल सिंह गांव पट्टी महरमीयां मोगा को रोशनी प्रदान करने उपरांत उनकी आंखों की पट्टी खोलने हेतु समारोह का आयोजन सवेरा हस्पताल मोगा में किया गया जिसमें विशेष तौर पर हस्पताल के डायरैक्टर डॉ. राजीव गुप्ता व सोसायटी के चेयरमैन जे.बी.बहल उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा ने बताया कि पिछले लम्बे समय से अमरजीत एक आंख से देख नही पाता था तथा दूसरी आंख की नज़र बहुत कम थी तथा लाल सिंह को दोनों आंखों से दिखाई नही देता था। जो कि लम्बे समय से अन्धेपन का शिकार था जिन्हें नई आंखे लगवाकर रोटरी आई बैंक के माध्यम से रोशनी प्रदान की गई है। श्री अरोड़ा ने बताया कि किसी को रोशनी देकर उसकी अन्धेरी जि़न्दगी में उजाला भरना सबसे बड़ा पूण्य का कार्य है। इसलिये सोसायटी का प्रत्येक सदस्य परमात्मा द्वारा सौंपी गई जि़म्मेदारी बाखूबी निभा रहा है क्योंकि मानव जन्म मानवता के लिये काम आये इससे बड़ा कोई और कार्य क्या हो सकता है। श्री अरोड़ा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा दान की गई आंखों से दो व्यक्तियों की अन्धेरी जि़न्दगी को रोशनी मिलती है। इसलिये आओ नेत्रदान को मरणोपरांत जीवन का अभिन्न अंग बनाये।इस अवसर पर डॉ. राजीव गुप्ता प्रमुख आई सर्जन ने सफलतापूर्वक आप्रेशन करने उपरांत दोनों को बधाई देते हुये कहा कि कोर्निया ब्लाईंडनैस पीडि़तों की जो सेवा रोटरी आई बैंक कर रहा है उसका कोई मौल नही।