हाईकोर्ट से पुष्पाराज’ अल्लू अर्जुन को राहत, लोअर कोर्ट ने भेजा था 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Date:

हाईकोर्ट से पुष्पाराज’ अल्लू अर्जुन को राहत, लोअर कोर्ट ने भेजा था 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुसीबत फिलहाल के लिए थमती दिख रही है. पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में हुई महिला की मौत मामले में एक्टर को लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए अंतरिम बेल दे दी है. मतलब ये कि एक्टर को 14 दिन जेल में गुजारने होंगे. 13 दिसंबर को उनके घर से पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की थी. फिर अल्लू अर्जुन का मेडिकल करवाया गया और अब कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया है|तेलंगाना हाईकोर्ट में अल्लू अर्जुन के मामले में सुनवाई हुई. जहां न्यायाधीश जुव्वडी श्रीदेवी ने ये फैसला सुनाया. साथ ही जस्टिस ने ये भी पूछा कि इस केस में अब तक कितने लोगों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस की ओर से सरकारी वकील ने बताया कि दो दिन पहले 7 लोगों को अरेस्ट किया गया था. अब अल्लू अर्जुन को भी रिमांड में लिया गया है|