नशे का जड़ से खात्मे करने के लिए सभी विभाग एकजुटता से करें कार्य: कोमल मित्तल

Date:

नशे का जड़ से खात्मे करने के लिए सभी विभाग एकजुटता से करें कार्य: कोमल मित्तल
– डिप्टी कमिश्नर ने मासिक बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश
– नशे की बिक्री संबंधी सूचना संबंधी पुलिस को दे जानकारी, पहचान रखी जाएगी गुप्त: एस.एस.पी
– डिप्टी कमिश्नर ने अलग-अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा की
होशियारपुर, 15 जनवरी (बजरंगी पांडे):


डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि जिले में नशे के खात्मे के लिए सभी विभाग एकजुटता से कार्य करें ताकि समाज में फैले इस जहर को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, ड्रग कंट्रोलर, आबकारी व कराधान, पुलिस विभाग के अलावा अन्य सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर नशे को रोकने संबंधी हर जरुरी कार्रवाई अमल में लाएं। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में मासिक बैठक के दौरान अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने एक्साइज विभाग, ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस को संयुक्त तौर पर मैडिकल स्टोरों की चैकिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे को लेकर जिला प्रशासन किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ेगा और हर जरुरी कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने कहा कि सभी विभागों को सर्तक रहते हुए कहा कि जहां भी उन्हें नशे की बिक्री संबंधी कोई बात ध्यान में आती है तो वे पुलिस विभाग को इसकी जानकारी दें। उन्होंने नशा छुड़ाओ व पुर्नवास केंद्र को भी इस दिशा में सार्थक सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नशे संबंधी जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

डिप्टी कमिशनर ने इस दौरन सडक़ हादसों को रोकने संबंधी अधिकारियों को गुड समारीटन के बारे में लोगों को जागरुक करने संबंधी निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से सडक़ हादसों के पीडि़तों की जान बचाने वाले मददगार व्यक्तियों को 5-5 हजार रुपए पुरस्कार राशी के तौर पर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत मददगार व्यक्ति को अस्पताल के डाक्टर या पुलिस द्वारा गुड समारीटन सर्टीफिकेट दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जहां सेफ स्कूल वाहन स्कीम की समीक्षा की वहीं अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यकीनी बनाएं कि जिले के किसी भी बस स्टैंड के बाहर वाहन न खड़ें हो।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...