
(TTT) हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर शनिवार को धूप खिली तो बारालाचा, कुंजुम व रोहतांग दर्रा में आधा फीट हिमपात हुआ।

मनाली और लाहुल स्पीति के कई स्थानों पर वर्षा हुई है। इससे शाम के समय मौसम सुहावना हो गया। शिमला के कुफरी में 46 और कुल्लू के सेऊबाग, रिकांगपिओ, धौलाकुआं में 37 किलोमीटर की रफ्तार से तूफान चला। कई स्थानों पर तूफान के कारण पेड़ों को नुकसान हुआ है। लाहुल स्पीति के कुकुमसेरी में 15.8, भुंतर में 14, केलंग में आठ, मनाली और कल्पा में छह मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला में 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर 22 अप्रैल तक रहने का अनुमान है। हालांकि, 20 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के असर में कमी आएगी।

