
अखनुर का चिट्टा तस्कर गाजियाबाद से गिरफ्तार

शिमला पुलिस ने अखनुर के चिट्टा तस्कर को यूपी के गाजियाबाद के एक होटल गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अशोक खजूरिया उर्फ बिल्ला निवासी गांव बडगल जिला जम्मू के रूप में हुई है। ऐसे में अब हिमाचल में चिट्टा तस्करी के तार अब जम्मू-कश्मीर के अखनूर से जुड़ गए हैं। शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्कर के बैंकवर्ड लिंकेज आधार पर कार्रवाई की है। शिमला पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि चिट्टा तस्करों ने शिमला और हमीरपुर जिला में चिट्टे का रैकेट चलाया था। आरोपी अशोक की तलाश के लिए शिमला पुलिस की टीमें हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्यों में भेजी गई थी, जिसके बाद अशोक खजूरिया को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।

