अकाली नेता अणखी की हत्या का मामला
पंजाब में कानून व्यवस्था का जंगल राज :तीक्ष्ण सूद
होशियारपुर 29 सितम्बर (बजरंगी पांडेय ): पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि गत साय दिनदिहाड़े शिरोमणि अकाली नेता सुरजीत सिंह अणखी की गोली मारकर की गई हत्या आम आदमी पार्टी की कारगुजारी पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रही है। पंजाब में इस वक्त कानून व्यवस्था का जंगल राज व्यापत है। प्रतिदिन चोरी, डकैती, लूट व कत्ल की घटनाएं हो रही है। जिससे पंजाब में आम आदमी के लिए भैय का माहौल बन चुका है। श्री सूद ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए कानून व्यवस्था कायम रखना सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है, क्योंकि शांति तथा सुरक्षा के बगैर कोई भी विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। दो बार रहे सरपंच तथा राजनीतिक दल के नेता को सरेआम गोलियां मार कर मार दिया जाना सरकार के माथे पर कलंक है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल मौज मस्तियों तथा इश्तिहारवाजियों तक ही सीमित है तथा लोगों के प्रति सरकार की कोई जवाबदेही नहीं है। जनता के साथ किया गया कोई भी वायदा पूरा नहीं किया गया। असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हर रोज कोई ना कोई नया ड्रामा किया जाता है। एक तरफ कोई विकास नहीं हो रहा दूसरी तरफ पंजाब कर्ज के बोझ तले निरन्तर दब रहा है। इस मौके पर पूर्व मेयर शिव सूद,जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा, अर्चना जैन आदि भी उपस्थित थे।