चुनाव होने के के बाद सरकार का ओपीएस यानी old pension scheme पर बड़ा इम्तिहान
(TTT)हिमाचल प्रदेश सरकार को लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के बाद OPS यानी ओल्ड पेंशन स्कीम पर बड़ा दबाव पड़ रहा है। 16वां वित्त आयोग जून में हिमाचल प्रदेश जाएगा। आजकल वित्त विभाग चुनाव आचार संहिता के बीच मेमोरेंडम बनाने में व्यस्त है। Finance Commission की टीम हिमाचल आने से पहले पोर्टल पर स्मारक अपलोड करना होगा। राज्य सरकार इस मेमोरेंडम में ओल्ड पेंशन स्कीम की देनदारी के कारण अतिरिक्त अनुदान की मांग करेगी। ओपीएस ड्राफ्ट मेमोरेंडम में शामिल है। चुनाव के बाद की स्थिति भी नतीजों पर बहुत निर्भर करेगी। 15वें वित्त आयोग ने हिमाचल प्रदेश के लिए कई सुझाव दिए थे।
चुनाव होने के के बाद सरकार का ओपीएस यानी old pension scheme पर बड़ा इम्तिहान
Date: