News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

एजेंट से पूछताछ के बाद दुबई और ओमान की एबेंसी से किया है पुलिस ने संपर्क – हितेश लखनपाल , एएसपी

एजेंट से पूछताछ के बाद दुबई और ओमान की एबेंसी से किया है पुलिस ने संपर्क – हितेश लखनपाल , एएसपी

हिमाचल प्रदेश- शाहपुर के कुठारना की 24 साल की पवना को आज लापता हुये दो सप्ताह से ज्यादा का वक्त हो चुका है मगर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है…पुलिस ने इस मामले में चंड़ीगढ़ से उस एजेंट को धर्मशाला बुलाकर पूछताछ की है जिसके जरिये पवना अपनी निजी जिंदगी के सपने संजोने दुबई गई थी…दरअसल चंड़ीगढ़ के एक एजेंट द्वारा ही पवना की दुबई जाने की टिकट बुकिंग करवाई थी और उसे 16 दिसंबर को दुबई की फ्लाइट में बिठाया गया था…पुलिस ने पूछताछ के दौरान एजेंट से कई ऐसे सवाल किये हैं जिससे पवना को ढूंढने में पुलिस को मदद मिल सकती है, पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें एजेंट ने वो टिकट और फोटग्राफ शेयर किये हैं जो पवना को दुबई की फ्लाइट में भेजने से पहले लिये और दिये गये थे…एजेंट ने पुलिस को उस फ्लाइट की टिकट साझा की है जिसके जरिये पवना दिल्ली से दुबई के लिये रवाना हुई थी और इसके अलावा आखिरी बार एजेंट ने दिल्ली से दुबई भेजते वक्त जो अंतिम बार पवना के फोटोग्राफ खींचे थे वो भी पुलिस को शेयर कर दिये हैं…पुलिस के एएसपी सिटी हितेश लखनपाल की मानें तो पुलिस ने अब एजेंट से पूछताछ के बाद दुबई और ओमान की एबेंसी से संपर्क किया है जिन्हें ये पूरी डिटेल साझा कर दी है…ताकि पवना को जल्द से जल्द सकुशल घर वापस लाया जा सके…पुलिस हर उन तथ्यों, पहलूओं और सबूतों को इक्ट्ठा करने में जुटी है जो पवना को सकुशल घर वापसी लाने में मददगार साबित हो सकें…