News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

4 साल बाद ललित मोदी ने बताई देश छोड़ने की वजह; कांग्रेस पर बड़ा आरोप

4 साल बाद ललित मोदी ने बताई देश छोड़ने की वजह; कांग्रेस पर बड़ा आरोप

(TTT) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक ललित मोदी ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। ललित मोदी ने बताया कि उन्होंने 2010 में देश अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की धमकियों की वजह से छोड़ा था। ललित मोदी ने कहा कि शुरुआत में मेरे खिलाफ कोई कानूनी मामले नहीं थे। मगर दाऊद इब्राहिम की धमकियों से तंग आकर देश छोड़ना पड़ा।उन्होंने कहा कि पहले आईपीएल के बाद दाऊद ने धमकी दी। इसकी वजह यह थी कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ था। हमारे तीन साल के आईपीएल कमिश्नर के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का कोई मामला सामने नहीं आया है। मगर दाऊद मेरे पीछे पड़ा था। वह मैच फिक्स कराना चाहता था। लेकिन इस मामले में मेरी जीरो पॉलिसी थी। मेरे लिए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान अहम था। मुझे लगा कि खेल की अखंडता अधिक जरूरी है। मैं कल सुबह भारत लौट सकता हूं। मगर मुद्दा जाने का नहीं है। कानूनी तौर पर मैं भगोड़ा नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है। सिर्फ एफआईआर दर्ज है। ललित ने कहा कि रिपोर्ट को बंद कर दिया गया है। मगर अभी तक इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। ललित ने इसकी वजह यह बताई की रिपोर्ट उनके पक्ष में है।