प्रशासन मिलावटी खाने पीने की चीजें बेचने वालों पर कड़ी कारवाई करे – जावेद खान
(TTT) आज शिवसेना समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज जी की आज्ञानुसार कार्यकारी पंजाब प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में शहर की मिठाई की दुकानों और रेहड़ियों पर बिक रही बासी चीजों के खिलाफ सिविल सर्जन होशियारपुर डॉक्टर अनूप कुमार को एक मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि होशियारपुर में कई मिलावटी चीज़ें बिक रही है जिसके कारण लोगों को गंभीर बिमारियां लगने का डर है। दुकानदान चन्द पैसों के लालच में लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। आने वाले त्योहारों से पहले ही इन पर सख्त कानूनी कारवाई की कर होशियारपुर की जनता को इस मिलावटी खाने से बचाया जाये। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही वह शहर की खाने पीने की दुकानों की चैकिंग करवायेंगे। इस अवसर पर लाडी, दीप सिंह, करणवीर, राहुल ठाकुर, दीपक शर्मा, मुहम्मद आलम आदि उपिस्थत थे।