News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

एडीसी व अन्य अधिकारियों ने जिला प्रशासकीय काम्प्लेक्स में पौधे लगाकर ग्रीन चुनाव का किया आह्वान

एडीसी व अन्य अधिकारियों ने जिला प्रशासकीय काम्प्लेक्स में पौधे लगाकर ग्रीन चुनाव का किया आह्वान

(GBCUPDATE) होशियारपुर, 31 मई:
जिले में मतदाताओं को ग्रीन चुनाव के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जहां ग्रीन बूथ बनाए जा रहे हैं वहीं लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्रीन बूथ कांसेप्ट को आम जनता को पहुंचाने के लिए जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स होशियारपुर में इस अभियान की अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) होशियारपुर राहुल चाबा ने पौधारोपण कर शुरुआत की। राहुल चाबा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी-कम- डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल के निर्देशों पर लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर में ग्रीन बूथ बनाने की शुरुआत मिनी सचिवालय होशियारपुर के प्रांगण से की गई है। उन्होंने बताया कि होशियारपुर की प्रमुख इंडस्ट्री सोनालिका उद्योग समूह के प्रोजेक्ट “आई लव होशियारपुर’ के तहत आज मिनी सचिवालय और इसके नजदीक 50 पौधे लगाए गए हैं, इसके अलावा होशियारपुर के ग्रीन बूथ महिलांवाली में तकरीबन 20 पौधे लगाए गए हैं, इसके अलावा ग्रीन बूथ पर 300 पौधे रखे जाएंगे , यह पौधे मतदाताओं को उपहार स्वरूप भेंट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो बूथ विशेष रूप से सजाए गए हैं। सेल्फी पॉइंट भी लगाए गए हैं। युवा विशेष बूथ पर जाकर वोटिंग कर रहे हैं तो महिलाएं पिंक बूथ पर जाकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी की शक्ति का एहसास करवा रही हैं। वहीं जिला होशियारपुर में जगह जगह ग्रीन बूथ भी बनाए गए है। विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर में महिलावाली, मुकेरियां में हरसे मानसर,
चब्बेवाल में हंदोवाल कलां,उड़मुड़ में देहरीवाल, वार्ड नंबर 8 माहिलपुर,
नूरपुर जट्टा ,पदराना,नगर निगम कार्यालय कस्बा गढ़शंकर, में ग्रीन बूथ बनाए गए हैं। जहां पर मतदाताओं को पौधे देकर उनका सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवाओं को लुभाने के लिए युवा प्रबंधित बूथ, महिलाओं के लिए पिंक बूथ और पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन बूथ बनाकर मतदाताओं को मतदान बूथ तक आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी हरदेव सिंह आसी, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश चौबे,स्वीप नोडल ऑफिसर प्रीत कोहली,प्रिंसिपल राकेश कुमार, सहायक नोडल अधिकारी मीडिया कम्युनिकेशन रजनीश कुमार गुलियानी, नीरज धीमान, बलजीत सिंह, यादविंदर सिंह असिस्टेंट मैनेजर सोनालिका, रेखा शर्मा असिस्टेंट मैनेजर सोनालिका, अमित गिल, अंजू सैनी, वंदना, त्रिभुवन प्रसाद, सुमित, विजय, अमरपाल, विनोद, नरेश आदि भी उपस्थित थे।