
(TTT) कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. रविवार शाम के समय सड़क पर एक खोखला पेड़ गिर गया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. पहाड़ी से गिरे इस पेड़ की चपेट में कई गाड़ियां भी आ गईं. हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं.|रविवार को नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में लोग मणिकर्ण पहुंचे थे. शाम के समय मणिकर्ण गुरुद्वारा के सामने की पहाड़ी से अचानक एक खोखला पेड़ नीचे गिर गया. इस पेड़ की चपेट में आने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस और कुल्लू प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं. तुरंत सड़क से पेड़ के अवशेषों को हटाया गया. सड़क को खोला गया. घायलों को उपचार के लिए जरी ले जाया गया, जबकि एक घायल महिला को कुल्लू अस्पताल लाया गया.


