फार्माविज़न के तत्वावधान में एबीवीपी होशियारपुर द्वारा “स्वामी विवेकानंद का जीवन” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और पेशेवरों को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों और शिक्षाओं से प्रेरित करना था।
मुख्य वक्ता अविनाश राय खन्ना जी ने स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक शिकागो भाषण और उनके गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस जी की अमूल्य शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। खन्ना जी ने “राष्ट्र प्रथम” की भावना पर जोर दिया, जो स्वामी जी के विचारों का केंद्र था।
श्रेया वशिष्ठ, फार्माविज़न की राष्ट्रीय सह-संयोजिका, ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर चर्चा की। कार्यक्रम रायट बहरा परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें डॉ. चंद्रमोहन जी (कैंपस डायरेक्टर) और डॉ. मनिंदर सिंह (डायरेक्टर फार्मेसी) का विशेष सहयोग रहा।
संगोष्ठी में डॉ. बृजेश शर्मा और प्रोफेसर सविता ग्रोवर जी उपस्थित रहे। साथ ही अंकित कुंद्रा, ज़िला संयोजक एबीवीपी होशियारपुर; तरक शर्मा, आरकेएम प्रांत; अंशिका नैयर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य; और दिव्यांश शर्मा व पशुपति मक्कड़, ज़िला टोली सदस्य, ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
संगोष्ठी का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।